Problems of Farmers – Must Read

415

जो कड़ी मेहनत करके खेतों में अनाज उगाते हैं उन्हें किसान कहा जाता है और ये किसान हर प्रकार की खाद्य सामग्री का उत्पादन करते हैं जिसमें इन्हें कई कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ता है (Problems of Farmers), आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं उन्ही कठिनाइयों के बारे में जिनका सामना करते हुए प्रत्येक किसान अनाज उगाकर करोड़ों लोगों का पेट भरता है |

कितने प्रतिशत भारतीय किसान हैं ?

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत में रहने वाले लगभग 70 % भारतीय किसान हैं जो छोटी-बड़ी खेती करके अपनी आजीविका चलाते हैं और अन्य लोगों के लिए भी अनाज का उत्पादन करते हैं | कड़ी मेहनत करके आनाज उगाने के बाद भी भारत का किसान गरीब है इसके पीछे कई कारण है और जिन कारणों की वजह से एक भारतीय किसान को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |

आगे के आर्टिकल में हम किसान की उन्ही सब कठिनाइयों के बारे में बात करने वाले हैं, यदि आप भी जानना चाहते हैं कि एक भारतीय किसान को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है (Problems of Farmers) और इतनी अधिक मात्रा में अनाज का उत्पादन करने के बाद भी क्यों एक भारतीय किसान गरीब है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

कठिनाइयाँ जिनका सामना एक किसान को करना पड़ता है  (Problems of Farmers) ?

पानी की कमी (Insufficient Water Supply)

अनाज उगाने के लिए पानी की कमी वैसे तो बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है किन्तु फिर भी अनाज उगाने के लिए खेतों तक पानी पहुँचाना इतना आसान भी नहीं है क्योंकि यह संभव नहीं है कि हर खेत में पानी नहरों के माध्यम से पहुँचाया जा सके | कई agriculture land ऐसी जगह हैं जहाँ पर पानी की कोई सुविधा नहीं है वहां पर पानी जमीन से निकालना पड़ता है और उसके लिए बोरिंग करवानी होती है जिसके लिए एक किसान को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं |

कुछ खेती वाली जमीने ऐसी जगह हैं जो केवल बारिश के पानी पर निर्भर रहती हैं और यदि बारिश ना हो तो वहां सूखा पड़ जाता है जिससे एक किसान को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |

Modern Farming Equipment’s का प्रयोग ना कर पाना 

यह बिल्कुल सही है कि Agriculture के क्षेत्र में भी भारत ने बहुत तरक्की की है और बहुत अच्छे-अच्छे तथा उपयोगी उपकरण बनाये है किन्तु वे सभी उपकरण बहुत मंहगे हैं और एक किसान के लिए उन्हें खरीद पाना इतना आसान नहीं है | जिस कारण से हर कोई किसान उन उपकरणों का प्रयोग नहीं कर पाटा है और उन्हें बिना उपकरणों के अनाज का उत्पादन करने के लिए बहुत कठिनाइयों  का सामना करना पड़ता है |

Transportation Problem

एक किसान अनाज तो उगा लेता है किन्तु उस अनाज को बेचने के लिए उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | अनाज को बेचने के लिए उसे मंडी ही जाना होता है किन्तु हर किसी किसान के पास अनाज को ले जाने के लिए कोई बड़ा वाहन तो है नहीं इसलिए वह वाहन का किराया देकर अनाज को मंडी तक ले जाता है और उसे इस ट्रांसपोर्टेशन के लिए भुगतान करना पड़ता है जो कि हर किसान के लिए एक बहुत बड़ी कठिनाई है |

Government Schemes जिनका फायेदा हर किसी किसान को नहीं मिल पाता

भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में काफी बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया जा राह है और सरकार किसानों के लिए कई Government Schemes लेकर आती है जिससे किसान उन योजनाओं का फायेदा उठा सके | जैसा कि ज्यादातर किसान पढ़े लिखे नहीं होते हैं और ना ही उन्हें इन योजनाओं का ज्यादा ज्ञान होता है जिसकी वजह से वे सभी किसान सरकार की इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं |

यदि प्रत्येक किसान को सारीसरकारी योजनाओं का लाभ समय से मिलने लग जाए तो हमारे भारतीय किसान भी काफी तरक्की कर सकते हैं और अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं |

यह भी जानिये :

अनाज का पैसा समय से ना मिल पाना 

जैसा कि किसान जिन उत्पादों का उत्पादन करता है मुख्यतः वे सभी फसलें अर्धवार्षिक तथा वार्षिक होती हैं और जब इतने समय बाद किसान अपने अनाज को काटकर उसे बेचने सरकारी मंडी पर जाता है तो उसेसरकार द्वारा पैसा समय पर नहीं मिलता है | और पैसा ना मिलने की स्थिति में किसान को अगली फसल उगाने के लिए पैसा उधार लेना पड़ता है जिसका उन्हें अच्छा खासा interest rate का भी भुगतान करना पड़ता है |

इस समस्या से भारत का हर एक किसान जूझ रहा है लेकिन वह करे भी तो क्या करे, यदि वह अपने अनाज को सरकारी मंडी पर ना बेचकर बाहर बेचता है तो उसे बाहर से अपनी मेहनत का पैसा भी नहीं मिल पाता है | भारत का हर किसान सरकार और बिचौलियों के बीच पिस कर रह गया है |

अन्य सरकारी योजनायें 

[su_divider]

इस आर्टिकल (Problems of Farmers) को लिखने का मुख्य उद्देश्य यह बताना था कि एक भारतीय किसान कड़ी मेहनत करके कई कठिनाइयों का सामना करते हुए हमारे लिए आनाज का उत्पादन करता है और उसे उसके बदले में उसके हक़ का पैसा भी नहीं मिल पाता है जिससे वह अपनी आजीविका ठीक से चला सके | आप सभी से बस एक गुजारिश है कि आप किसी भी किसान का अपमान ना करें और प्रयास करें कि उसे कम से कम उसकी मेहनत का पैसा मिल सके |

जय जवान जय किसान 

यदि आपको हमारा उपरोक्त लेख “Problems of Farmers – किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक किसान को ?” पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, इसे शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleHow to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनाएं ?
Next articlePocket FM Novels क्या है और इससे कैसे कमाएं 70-80 हजार/महीना ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here