[ Bob World ] Bank of Baroda Net Banking Registration 2023 में कैसे करें – Quick Information

533

Bank Of Baroda Net Banking Registration [BOB Net Banking] की प्रक्रिया जानने से पहले आपका इस बात को जानना बहुत जरूरी है कि इन्टरनेट बैंकिंग क्या है और इन्टरनेट बैंकिंग के क्या फायदे हैं जिसे आप सम्बंधित link पर click करके विस्तारपूर्वक जान सकते हैं |

आज का यह लेख BOB Net Banking Online Registration Kaise Kare से सम्बंधित होने वाला है और अगर आप BOB Bank के Existing Costumer है और आप सोच रहे है की Bank Of Baroda Internet banking के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि इस post परआप Bank Of Baroda Online Net Banking से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक जान सकेंगे |

Bank of Baroda Online Banking Apply करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Bank Of Baroda e banking के लिए किन- किन दस्तावेजों और सम्बंधित जानकारियों की आवश्यकता पड़ सकती है |

  1. Bank Of Baroda ATM Card
  2. Bank Of Baroda Bank Account (Account Number)
  3. Registered Mobile Number
  4. Registered Email ID

यदि आपके पास Bank of Baroda Net Banking Registration के दौरान उपरोक्त सभी जानकारी उपलब्ध है तो आप बड़ी ही आसानी से घर बैठकर ही BOB Net Banking Online Apply कर सकते हैं |

BOB Net Banking के लिए 2 तरीकों से Registration किया जा सकता है – पहला तरीका तो यह है कि आप Bank of Baroda की उस शाखा में जाएं जहाँ पर आपने अपना बैंक ऑफ़ बड़ोदा का खाता खुलवाया हुआ है जिसके लिए आपको बैंक में physically उपस्थित होना अनिवार्य है |

दूसरा तरीका यह है कि आप BOB Online Banking Method को चुनें और घर बैठे बैठे ही Bank of Baroda Net Banking Registration करें, जिसकी प्रक्रिया आप आगे इसी लेख में जानेंगे इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Bank of Baroda Net Banking Registration Process [ बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे ] ?

Bank of Baroda ibanking Activation और Registration की प्रक्रिया काफी आसान है जिसे आप मात्र कुछ ही steps को follow करके घर बैठकर ही कर सकते हैं और  www bank of Baroda Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट पर Bob Net Banking Form Apply को apply कर सकते हैं | चलिए जानते हैं कि Bank of Baroda नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे ?

  • सबसे पहले बैंक ऑफ़ बडौदा की official website को visit करें
  • जैसे ही ऑफिसियल वेबसाइट का home page खुलेगा वहां पर आपको Retail User और Corporate User के विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको Retail User को चुनकर उस पर click करना है

 Bank of Baroda Net Banking Registration

  • Retail User पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा जिस में आपको User ID डालने का विकल्प मिलता है लेकिन आपको User ID के साथ साथ बाकी साभी इनफार्मेशन के links को ignore करते हुए Online Registration using Debit Card के link पर click करना है

BOB Net Banking Online Apply

  • Online Registration using Debit Card पर click करते ही जो नई window खुलेगी उस पर Verification Code को fill करना होता है
  • Verification Code को fill करने के बाद Continue पर click करें

BOB Internet Banking

  • Debit Card Details सावधानीपूर्वक भरें और VALIDATE पर click करें

bob World Internet Banking

यदि उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद Debit Card Details not found का मैसेज दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि आपको बैंक ऑफ़ बडौदा की शाखा में जाकर Bob Net Banking Form Apply करके ही इन्टरनेट बैंकिंग को activate करवाना होगा |

bob World मोबाइल बैंकिंग से Bank of Baroda Net Banking Registration कैसे करें ?

यदि आप अपने एंड्राइड मोबाइल में bob World का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका इस्तेमाल करके भी Bank of Baroda Net Banking Registration बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं –

bob world

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में bob World को open कर उस पर login कर लीजिये
  • Login हो जाने के बाद आपको इसके Home Page पर request services का विकल्प ढूंढकर उस पर click करना है
  • Request Services पर click करते ही आपके सामने कई सारे options दिखाई देंगे जिसमें से आपको Internet Banking के अन्तर्गत bob World Internet Registration का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको click करना है
  • bob World Internet Registration पर click करते ही आपके सामने एक application form खुल जाएगा जिसमें आपको अपने Account Number को select करना है
  • Account Number को select करते ही आपकी सारी information स्वयं आ जाएगी
  • Same application form में आपको User Id चुनने को कहा जायेगा जहाँ पर आपको 3 user id’s चुनने का अवसर दिया जाता है
  • User ID चुनने के बाद Proceed पर click करें
  • Proceed पर click करने के बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिस पर लिखा होता है कि आपके Credentials आपकी Base Branch पर भेज दिए जाएंगे
  • जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं आपसे आपका Transection Pin पूछा जाता है और जैसे ही आप अपना सही Transection Pin डालते हैं Success की screen आपको दिखाई देती है जिसका मतलब यह है कि आपने सफलतापूर्वक Bank of Baroda Net Banking Registration कर लिया है

बडौदा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कैसे करें ?

यदि आपने ऑनलाइन या ऑफ़लाइन किसी भी एक माध्यम को चुनकर BOB Internet Banking को activate कर लिया है और आप यह जानना चाहते हैं कि बड़ोदा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कैसे करें तो आप यह लेख पढ़कर अग्रिम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही माध्यम से bob net banking की सेवा का फायदा उठाने के लिए आपको एक unique user id और password प्राप्त होता है जिसकी मदद से ही आप bob net banking में login करने के लिए सक्षम हो पाते हैं |

  • bob net banking की official website पर जाएँ
  • Retail User और Corporate User में से Retail User को चुनें
  • User ID लिखें और Enter पर click कर दें
  • अब आप अपने unique password का प्रयोग कर Bank of Baroda Internet Banking को access कर सम्बंधित सेवाओं का लुफ्त उठा सकते हैं

bob World Internet Banking: Benefits

अगर आपने Bank of Baroda Net Banking Registration प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर Internet Banking को Activate कर लिया है तो आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि bob World Internet Banking के क्या-क्या फायदे हैं –

bob World Internet Banking Benefits

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप IMPS/NEFT और RTGS द्वारा Fund Transfer कर सकते हैं
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा इन्टरनेट बैंकिंग आपके Tax Payment को काफी Easy बना देता है
  • BOB Net Banking का इस्तेमाल करके आप घर बैठे बैठे ही Train और Air Tickets बड़ी आसानी से Book करवा सकते हैं
  • BOB Internet Banking का इस्तेमाल करके आप Online Fixed Deposit और Recurring Deposit Account open कर सकते हैं

Related Articles:- 

  1. How to BOB ATM Pin Generate Online [ bob World से Bank of Baroda का ATM PIN कैसे बदलें ]
  2. Fixed Deposit क्या होता है और इसके कितने प्रकार हैं तथा कैसे करें Online FD ?
  3. Recurring Deposit क्या होता है और क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ? [ Quick Information ]
  • बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल इत्यादि आप घर बैठे Pay कर सकते हैं
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा की चेक बुक , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के लिए आवेदन करते सकते है
  • Net Banking का इस्तेमाल करके आप Bank Of Baroda Mini Statement देख सकते है
  • BOB Account Status Information चेक कर सकते है
  • BOB Internet Banking में आपको Stop Payment का option भी मिल जाता है जो कि इसका एक बहुत ही अच्छा Feature है और कभी भी आपके काम आ सकता है
  • BOB Net Banking के माध्यम से आप अपने Debit Card को Manage कर सकते हैं और आप इसके कई features जैसे नए debit card के लिए apply करना, ATM PIN को बदलना, Debit Card खो जाने पर use घर बैठे बैठे block करवाना, limit set करना इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं

Conclusion

आशा करते हैं कि Bank of Baroda Net Banking Registration से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट हो पाए होंगे | अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें क्योंकि जब आप आर्टिकल्स को शेयर करते हैं तो हमें प्रोत्साहन मिलता है और हम इस तरह के उपयोगी लेख लिखने के लिए प्रेरित हो पाते हैं |

Previous articleSBI Bank Account Statement Online Download Kaise Karen [ 2023 का Best & Fast तरीका ]
Next articleHow to BOB ATM Pin Generate Online [ bob World से Bank of Baroda का ATM PIN कैसे बदलें ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here